Saturday, 14 June 2014


कुंभ राशि -

कुंभ राशि वालों के लिए श्री शनिदेव 1 नवंबर 2014 तक में नवम भाव से गोचर करेंगे। 2 नवंबर 2014 को शनिदेव वृश्चिक राशि में दशम भाव से गोचर करेंगे।

व्यवसाय के दृष्टिकोण से समय अनुकूल फलदायक।

नए व्यवसाय की शुरूआत होगी।

चल रहे व्यवसाय में विस्तार होगा।

नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे।

नवीन सफल लाभदायक कारोबारी योजनाएं शुरू होगी।

नए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

रोजगार संबंधी समस्याओं का निवारण होगा।

परन्तु शनिदेव 2 मार्च 2014 में शाम 9.50 मिनट पर तुला राशि में वक्री होंगे और 20 जुलाई रात्रि 2.05 पर मार्गी होंगे।

ये समय कारोबार को लेकर पिता-संतान में वैचारिक मतभेद हो इस बात पर ध्यान देना है।

2 नवंबर 2014 को शनिदेव वृश्चिक राशि में दशम भाव से गोचर करेंगे।

दशम भाव में श्री शनिदेव आपके लिए मनोनुकूल सफलता दिलायेंगे।

किस क्षेत्र में सावधानी बरतें:-

पेट्रोल, कृषि, इरिगेशन, चमड़ा उद्योग, चालक और मोती के व्यापार के क्षेत्र में सावधानी बरतनी होगी।

किस क्षेत्र में सफलता मिलेगी:-

वैज्ञानिक संस्थान, तकनीकी क्षेत्र, अनुसंधान के क्षेत्र, खनन विभाग, जमीन-जायदाद के कार्य केक्षेत्र में विशेष लाभ रहेगा। 

उपाय:-

घर में चमेली के तेल का चौमुखा दीपक जलाएं। संकटमोचन हनुमाष्टक का पाठ करने से संपूर्ण कारोबारी समस्याओं का निवारण होगा।

बरकत के लिए सरसों का सवा पाव तेल किसी मिट्टी के कुल्लढ़ में भरकर काला कपड़ा बांधकर तालाब के अंदर भूमि में दबाना लाभदायक रहेगा।

भोजन करने से पूर्व गऊ को चारा या जौ का आटा या उसका पेड़ा बनाकर खिलाये।